अतकन बटाकन दही चटोकन राजा गे दिल्ली - The Indic Lyrics Database

अतकन बटाकन दही चटोकन राजा गे दिल्ली

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - लता मंगेशकर, हनी ईरानी | संगीत - खैय्याम | फ़िल्म - बारूद | वर्ष - 1960

View in Roman

अटकन बटकन दही चटोकन राजा गए दिल्ली
सात कटोरी लाये
एक कटोरी टूट गई
मुन्ने का दिल लूट गई -२चन्दा की गेंद तुझे ला दूँगी मुना
ला दूँगी मुना
बिजली का बल्ला मँगा दूँगी मुन्ना
मँगा दूँगी मुन्ना
मुन्ना मेरा ले लेगा
फिर तो घर में खेलेगा -२गेंद लोगे या बला
बल्ला
जुग-जुग जियो मेरे लल्ला
अटकन बटकन दही चटोकन राजा गए दिल्ली
सात कटोरी लाये
एक कटोरी टूट गई
मुन्ने का दिल लूट गई -२बादल का हाथी हवाओं का घोड़ा
हवाओं का घोड़ा
बैठेगा मुन्ना ल्गायेगा कोड़ा
ल्गायेगा कोड़ा
हाथी फिर तो झूमेगा
देश देश में घूमेगा -२घोड़ा लोगे या हाथी
हाथी
मैं मुन्ने की साथी
अटकन बटकन दही चटोकन राजा गए दिल्ली
सात कटोरी लाये
एक कटोरी टूट गई
मुन्ने का दिल लूट गई -२तारों की झिलमिल टोपी बना के
टोपी बना के
शबनम के मोती उसमें लगा के
उसमें लगा के
तुझको मैं पहनाऊँगी
तेरा ब्याह रचाऊँगी -२मोती लोगे या तारा
तारा
मेरा लाल बड़ा ही प्यारा
अटकन बटकन दही चटोकन राजा गए दिल्ली
सात कटोरी लाये
एक कटोरी टूट गई
मुन्ने का दिल लूट गई -२अटकन बटकन दही चटोकन राजा गए दिल्ली
सात कटोरी लाये
एक कटोरी टूट गई
मुन्ने का दिल लूट गई -२