तेरे सवालों के वो जवाब जो मैं दे ना दें ना सकूँ - The Indic Lyrics Database

तेरे सवालों के वो जवाब जो मैं दे ना दें ना सकूँ

गीतकार - Nil | गायक - रूपकुमार राठोड - महालक्ष्मी अय्यर | संगीत - Nil | फ़िल्म - मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर | वर्ष - 2007

View in Roman

तेरे सवालों के वो जवाब जो मैं दे ना दें ना सकूँ
पिघले से अरमां हैं, दो पल के मेहमां हैं
आँखों के, आलों में, चाहत की लौ जलने दो
तेरे सवालों के वो जवाब जो मैं दे ना दें ना सकूँ
कह रही है जो नज़र तुझे है खबर की नहीं
कह रही है तेरी नज़र तू बेखबर तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी है अधूरी, तेरे बिना क्या है जीना
पिघले से अरमां हैं, दो पल के मेहमां हैं
आँखों के आलों में चाहत की लौ जलने दो
तुम कहो तो मैं रोक लूँ, जो तुम कहो तो नहीं
सीने में है कैसी खलिश, तेरी कशिश तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी है अधूरी, तेरे बिना क्या है जीना
पिघले से अरमां हैं, दो पल के मेहमां हैं
आँखों के आलों में चाहत की लौ जलने दो
तेरे सवालों के वो जवाब जो मैं दे ना दें ना सकूँ
तेरे बिना ज़िन्दगी है अधूरी, तेरे बिना क्या है जीना