इश्क मेरा बंदगी हैं - The Indic Lyrics Database

इश्क मेरा बंदगी हैं

गीतकार - गुलशन बावरा | गायक - आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - ये वादा रहा | वर्ष - 1982

View in Roman

कि: ( इश्क़ मेरा बंदगी है
इश्क़ मेरी ज़िंदगी है
आशिक़ों का अर्श डेरा
आशिक़ों का फ़र्श डेरा
आशिक़ों के सातों जहाँ ) -२
इश्क़ मेरा बंदगी है( यूँ तो जहाँ में सभी नाम के हैं ये रिश्ते
जो इश्क़ में डूब जायें वही हैं फ़रिश्ते ) -२
इश्क़ में है वो खुमारी
जो न उतरे उम्र सारी
दिन-ब-दिन ये होगी जवाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है
इश्क़ मेरी ज़िंदगी है( दिल जिसमें शम्मा जले इश्क़ की दिल वही है
मैंने तो अपने ही दिल की कहानी कही है ) -२
धर्म अपना आशिक़ी है
कर्म अपना आशिक़ी है
इश्क़ ही है मेरा ईमानइश्क़ मेरा बंदगी है
इश्क़ मेरी ज़िंदगी हैआ: ल ल
आशिक़ वोही है जो दूजे का ग़म जाने सहना
तू इस जहाँ में कभी न किसी से ये कहना
होऽ आशिक़ वोही है जो दूजे का ग़म जाने सहना
तू इस जहाँ में कभी न किसी से ये कहना
इश्क़ है क्या तू न जाने
न सुना तू ये फ़साने
क्यूँ करे ये झूठा ग़ुमाँइश्क़ मेरा बंदगी है
इश्क़ मेरी ज़िंदगी है
आशिक़ों का अर्श डेरा
आशिक़ों का फ़र्श डेरा
हो आशिक़ों के सातों जहाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है
इश्क़ मेरी ज़िंदगी है