सपने में मिलती है ओ कुड़ी मेरी - The Indic Lyrics Database

सपने में मिलती है ओ कुड़ी मेरी

गीतकार - गुलजार | गायक - आशा भोंसले, सुरेश वाडकर | संगीत - विशाल भारद्वाज | फ़िल्म - सत्या | वर्ष - 1998

View in Roman

सपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती हैसपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती है
सारा दिन घुँघटे में बंद गुड़िया सी
ओय सारा दिन घुँघटे में बंद गुड़िया सी
अखियों में घुलती हैसपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता हैसपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता है
सारा दिन सड़कों पे खाली रिक्षे सा
ओय सारा दिन सड़कों पे खाली रिक्षे सा
पीछे पीछे चलता हैओय होय कोरी है करारी है
भून के उतारी है
कोरी है करारी है
भून के उतारी है
कभी कभी मिलती है
हो कुड़ी मेरी
हो कुड़ी मेरीहे ऊँचा लम्बा कद है
चौड़ा भी तो हद हैऊँचा लम्बा कद है
चौड़ा भी तो हद है
दूर से दिखता है
ओ मुण्डा मेरा हाँ हाँ हाँ
ओ मुण्डा मेरा
अरे देखने में तगड़ा है
जंगल से पकड़ा है
सींग दिखाता हैसपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता हैसपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती हैहे पाजी है शरीर है
घूमती लकीर है
चकरा के चलती है
होयसपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती हैसपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता हैहोय -६ हुर्र
होय -६ ओय होय( ओय होय
ओय होय ) -२अरे कच्चे पक्के बेरों से
चोरी के शेरों सेकच्चे पक्के बेरों से
चोरी के शेरों से
दिल बहलाता है
रे मुण्डा मेरा
हो मुण्डा मेरा
मुण्डा मेराहाय गोरा चिट्टा रंग है
चाँद का पलंग हैगोरा चिट्टा रंग है
चाँद का पलंग है
चाँदनी में धुलती है
हो कुड़ी मेरी
हाँ
हो कुड़ी मेरी
हाँ
दूध का उबाल है
हँसी तो कमाल है
मोतियों में तुलती हैसपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती हैसपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता हैनीम शरीफ़ों के
एं वें लतीफ़ों के क़िस्से सुनाता हैसपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता हैसपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती हैसारा दिन घुँघटे में बंद गुड़िया सी
अखियों में घुलती हैसारा दिन सड़कों पे खाली रिक्षे सा
पीछे पीछे चलता हैसपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा सपने में मिलता हैसपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती है( ओय
ओय ) -१०