हम कोचावां प्यारे - The Indic Lyrics Database

हम कोचावां प्यारे

गीतकार - पं. भूषण | गायक - असित बरनी | संगीत - आर सी बोराल | फ़िल्म - वापस | वर्ष - 1943

View in Roman

हम कोचवान हम कोचवान
हम कोचवान प्यारे
हैं दुनिया भर के लोग हमारी
आँखों के तारे
हम कोचवान ...सारी दुनिया की हँसी खुशी
सारे संसार का ग़म
ले जाये उठा कर हम
हम कोचवान ...कोई प्यार करें या वार करें
हम मस्त सदा रहते
और मुँह से यही कहते
औरो से हमें क्या लेना देना
हम सब से न्यारे
हम कोचवान ...जब चाँद से सुधा बरसती है
और सारी दुनिया हँसती है
जब बिछड़े दो दिल मिलने पर
हर उजड़ी बस्ती बसती है
जब प्रेमी प्रेम की मस्ती भरी
मस्तानी तान उड़ाते हैं
हम इनको उधार ले जाते हैं
हम उनको इधर ले आते हैं
चलनी हमारी टिक-टिक-टिक-टिक कर के
गाड़ी सब के सहारे
हम कोचवान ...