गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - सचिन देव बर्मन | फ़िल्म - आराधना | वर्ष - 1969
View in Romanचंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मैं बस तुझे देख के
इस टूटे दिल का सहारा है तू
तू खेले खेल कई, मेरा खिलौना है तू
जिससे बंधी हर आशा मेरी
मेरा वो सपना सलोना है तू
नन्हासा है कितना सुन्दर है तू
छोटासा है कितना प्यारा है तू
पुरवाई बन में उड़े, पंछी चमन में उड़े
राम करे कभी हो के बड़ा
तू बनके बादल गगन में उड़े
जो भी तुझे देखे वो ये कहे
किस माँ का ऐसा दुलारा है तू