तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है - The Indic Lyrics Database

तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञिक - कुमार सानू | संगीत - नदीम - श्रवण | फ़िल्म - रंग | वर्ष - 1993

View in Roman

तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
दिल होके जुदा तुझसे रह पाता नहीं है
कोई भी मेरे दिल को समझता नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
जागी जागी सोऊं सोये सोये जागूं
मिलने की तुझसे दुआएं माँगूं
तनहा गुजरते नहीं ये मेरे दिन
अच्छी ना लगे ये दुनिया तेरे बिन
मीठी मीठी ठंडी ठंडी आहे भरूं
बैठ बैठे तेरा इंतज़ार करूं
ऐसे में कोई मुझको बहलाता नहीं है
यादे तेरी तेरा ही ख़याल रहे
दर्द सताए बुरा हाल रहे
ऐसा पहले तो कभी भी ना हुआ
कैसे तूने मेरी धड़कन को छुआ
पल पल दिल बेक़रार रहे
मुझे बस तेरा इंतज़ार रहे
उलझन ये मेरी कोई सुलझाता नहीं है