सुन ऐ मेरे दिल मेरा जीना ना मुश्किल बनाना - The Indic Lyrics Database

सुन ऐ मेरे दिल मेरा जीना ना मुश्किल बनाना

गीतकार - सईद क़ादरी | गायक - उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - पाप | वर्ष - 2003

View in Roman

अ : सुन ऐ मेरे दिल मेरा जीना ना मुश्क़िल बना
ज़िद छोड़ दे प्यार की जाने भी दे मान जा
दरिया मेरे पास है तक़दीर में प्यास है
कैसे मोहब्बत करूँ मेरे लिये पाप हैउ : सुन ऐ मेरी जान-ए-जाँ आ तू मेरे पास आ
मत ज़ुल्म अपने पे कर ख़ुद को ना इतना सता
इश्क़ बड़ा पाक़ है दामन ये बेदाग़ है
फिर क्यों मोहब्बत बता तेरे लिये पाप हैअ : सुन ऐ मेरे दिल मेरा जीना ना मुश्क़िल बनाअ : ख़ाबों को जाने है क्यों मुझसे हुई दुशमनी
आँखों में आ कर मेरी खिलते नहीं वो कभी
ये हुआ खुल सका टूटा ख़ाब सदा
बेहतर है तेरे लिये तू सपना कोई ना सजा
ज़िद छोड़ दे प्यार की जाने भी दे मान जा
सुन ऐ मेरे दिल मेरा जीना ना मुश्क़िल बनाउ : हाँ माना ज़रा शोख़ है हमेशा से ये ज़िंदगी
मुसलसल मगर ये कभी किसी को सताती नहीं
ये हुआ हर दफ़ा ख़ुद को तू आज़मा
तेरे लिये भी कभी बरसेगी काली घटा
मत ज़ुल्म अपने पे कर ख़ुद को ना इतना सताअ : सुन ऐ मेरे दिल मेरा जीना ना मुश्क़िल बना
ज़िद छोड़ दे प्यार की जाने भी दे मान जा
दरिया मेरे पास है तक़दीर में प्यास है
कैसे मोहब्बत करूँ मेरे लिये पाप है
सुन ऐ मेरे दिल मेरा जीना ना मुश्क़िल बना