गुंज नहीं यह पर्वत की ओ मेरी प्यारी मोना - The Indic Lyrics Database

गुंज नहीं यह पर्वत की ओ मेरी प्यारी मोना

गीतकार - प्रकाश बख्शी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, सुरैया | संगीत - सरदुल क्वात्र | फ़िल्म - गूंज | वर्ष - 1952

View in Roman

गूँज नहीं यह पर्वत कीर : ओ मेरी प्यारी मोना
खाली है दिल का कोना
पीतल के मोल है सोना
सस्ता है माल उठा ले

अपना मुझे बना ले -३
ओसु : ओ तू तीन बचों का बाप रे
ये (???) पाप रे
जा अपना रासता
जा अपना रासता नाप रे
ना पड़ूँगी तेरे पाले
र : अरे वाह
सु : जा बातें बनाने वाले
तुमसे (??) हम काले
अपनी ओ जान गँवा ले
हो ओर : ओ मेरी प्यारी मोना
खाली है दिल का कोना
पीतल के मोल है सोना
सस्ता है माल उठा ले

अपना मुझे बना ले -३
ओर :ओ मेरा मोनी कहे तोहे माँ -२
तू भी मेरी है जाँ -२
अब छोड़ दे तू ना ना -२
बीवी बन गले लगा लेसु : जा बातें बनाने वाले
तुमसे (??) हम काले
अपनी ओ जान गँवा ले
हो ओर : ओ मेरी प्यारी मोना
खाली है दिल का कोना
पीतल के मोल है सोना
सस्ता है माल उठा ले

अपना मुझे बना ले -३
ओसु : ओ
तुझे दिल दे के रोग लगा लूँ -२
अपने सामने से चोटी उलझा लूँ
हाय अपने सामने से चोटी उलझा लूँ
क्यूँ रोग लगा लूँ
र : सादा कहे जो ब्याह मैं रचा लूँ -२
दुनिया कर दूँ मैं तेरे हवालेसु : जा बातें बनाने वाले
तुमसे (??) हम काले
अपनी ओ जान गँवा ले
हो ओर : ओ मेरी प्यारी मोना
खाली है दिल का कोना
पीतल के मोल है सोना
सस्ता है माल उठा ले

अपना मुझे बना ले -३