अंदाज़ मेरा मस्ताना तकलीना - The Indic Lyrics Database

अंदाज़ मेरा मस्ताना तकलीना

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - लता मंगेशकर, सहगान | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - दिल अपना और प्रीत पराई | वर्ष - 1960

View in Roman

अंदाज़ मेरा मस्ताना, माँगे दिल का नज़राना
ज़रा सोचके आँख मिलाना, हो जाए न तू दीवाना
के हम भी जवाँ हैं, समा भी जवाँ है
न फिर हम से कहना मेरा दिल कहाँ है, मेरा दिल कहाँ हैको: तकालीना !प्यार की किताब हूँ मैं सच हूँ फिर भी ख़्वाब हूँ मैं
देखकर सुरूर आए, वो अजब शराब हूँ मैं
मैं हूँ जवानी का रंगीं तराना, रंगीं तरानाको: तकालीना !अंदाज़ मेरा मस्ताना ...तुझको मेरी जुस्तुजू है मुझको तेरी आर्ज़ू है
मेरे दिल का आईना तू दिल के आईने में तू है
हम से ही रोशन है सारा ज़माना, सारा ज़मानाको: तकालीना !अंदाज़ मेरा मस्ताना ...मैं किधर हूँ तू कहाँ है ये ज़मीं या आसमाँ है
मेरे तेरे प्यार की ये क्या अजीब दास्ताँ है
मीठा सा ये दर्द भी है सुहाना, दर्द सुहानाको: तकालीना !अंदाज़ मेरा मस्ताना ...