तू प्यार, तू प्रीत, तू चाँद, तू रात - The Indic Lyrics Database

तू प्यार, तू प्रीत, तू चाँद, तू रात

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर - किशोर कुमार | संगीत - राहुल देव बर्मन | फ़िल्म - पराया धन | वर्ष - 1971

View in Roman

तू प्यार, तू प्रीत, तू चाँद, तू रात
जीना मरना साथ, तेरा मेरा जुदा होना मुश्किल है
तू प्यार, हाँ तू प्रीत, हाँ तू चाँद, हाँ तू रात
जीना मरना साथ, तेरा मेरा जुदा होना मुश्किल है
तू साज़, तू गीत, हाँ तू रूप, हाँ तू रंग
छूटे ना यह संग तेरा मेरा जुदा होना मुश्किल है
तू प्यार
बात आज की तो ये नहीं, भूल जाए जो वो ये नहीं
नयी है जिंदगानी, है सदियो पुरानी हमारी मुलाकात
तेरा मेरा जुदा होना मुश्किल है
तू साज़, तू गीत, हाँ तू रूप, हाँ तू रंग
छूटे ना यह संग तेरा मेरा जुदा होना मुश्किल है, तू प्यार
दूर दूर अब रहना नहीं, आज और कुछ कहना नहीं
ना लगे अब जिया रे, कहे को तेरे द्वारे मैं ले आऊँ बारात
तेरा मेरा जुदा होना मुश्किल है
तू प्यार, हाँ तू प्रीत, हाँ तू चाँद, हाँ तू रात
जीना मरना साथ, तेरा मेरा जुदा होना मुश्किल है, तू प्यार
रात और दिन ढलते रहे, साथ साथ हम चलते रहे
बने हम ऐसे साथी के जैसे दिया बाती, दिल में है ये उमंग
तेरा मेरा जुदा होना मुश्किल है
तू प्यार, हाँ तू प्रीत, हाँ तू चाँद, हाँ तू रात
जीना मरना साथ, तेरा मेरा जुदा होना मुश्किल है, तू प्यार