चंदा देखे चंदा तो चंदा शर्माए - The Indic Lyrics Database

चंदा देखे चंदा तो चंदा शर्माए

गीतकार - माया गोविंद | गायक - लता मंगेशकर - किशोर कुमार | संगीत - बप्पी लाहिड़ी | फ़िल्म - झूठी | वर्ष - 1985

View in Roman

चंदा देखे चंदा तो चंदा शर्माए
गोरी गोरी चांदनी में गोरी जब मुस्काए
जिया बोले पिया तो ये जिया शर्माए
गोरी गोरी चांदनी में पिया जब मुस्काए
चाँद से माथे पे बिंदिया झिलमिलाए ऐसे
चाँद सूरज रात में एक साथ चमके ऐसे
जी करे ये उम्र यूँही देखते कट जाए
नैन बन जाते है घूँघट मन दुल्हन की आशा
बांचते हैं जब नयन तेरे नयन की भाषा
नैन में छुपकर मेरे मुझको तू मुझसे चुराए
प्रीत के रंग में रंगा है तेरा उड़ता आँचल
मैंने बाँधा है इसी में एक दीवाना पागल
आँचल की छाया में ये पागल जिए मर जाए