गीतकार - समीर | गायक - अनुराधा पौडवाल, विपिन | संगीत - दिलीप सेन-समीर सेन | फ़िल्म - जीना मरना तेरे संग | वर्ष - 1992
View in Romanजो सच्चे प्रेमी हैं किसी से डर नहीं सकते
जो प्यार करते हैं वो कभी मर नहीं सकते
हम प्यार करने वाले हर बार कसम लेंगे
जी जी के मरेंगे हम मर मर के जनम लेंगे
जो सच्चे प्रेमी हैं ...हमें साथ जीना हमें साथ मरना
नहीं डर ख़ुदा का दुनिया से क्या है डरना
प्यार ही है ख़ुदा प्यार ईमान है
प्यार से प्रेमियों की पहचान है
इस पहचान की रुसवाई प्रेमी कर नहीं सकते
जो प्यार करते हैं ...प्रेमी जंग प्यार वाली हार नहीं सकते
लोग सच्चे आशिक़ों को कभी मार नहीं सकते
प्यार की लौ ना दुश्मन बुझा पाएंगे
नाम चाहत का वो ना मिटा पाएंगे
कट जाते हैं आशिक़ झुका वो सर नहीं सकते
जो प्यार करते हैं ...हमारे प्यार के दुश्मन अगर नज़दीक आएंगे
हमारे प्यार की चिंगारियों से जल जाएंगे
मुहब्बत मिट नहीं सकती कभी दुनिया की नफ़रत से
ख़ुदा का नाम चलता है तो इक नाम-ए-मोहब्बत से