तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना - The Indic Lyrics Database

तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना

गीतकार - वर्मा मलिक | गायक - लता - महेंद्र कपूर | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - नागिन | वर्ष - 1976

View in Roman

तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना
चाहे तेरे पीछे जग पड़े छोड़ना
माँग मेरी में शबनम ने मोती भरें
और नज़ारों ने मेहंदी लगाई
नाचे बिन ही पायलिया छनकने लगी
बिन हवा के ही चुनरी लहराई
आज दिल से है दिल को जोड़ना
आँख बन के तुझे देखती ही रहूँ
प्यार की ऐसी तस्वीर बन जा
तेरी बाँहोंके छाँव से लिपटी रहूँ
मेरी साँसों की तक़दीर बन जा
तेर साथ वादा किया नहीं तोड़ना
तोड़ दूँगा ज़माने के बंधन सभी
तेरी बाँहों का बंधन ना तोडूं
छोड़ दे साथ चाहे मेरी ज़िन्दगी
फिर भी मैं ना तेरा साथ छोड़ूँ
दुनिया के दीवारों को है तोड़ना
तेरे साँसों की आवाज़ बन-बन के मैं
तेरे होठों की नर्मी चुरा लूँ
तेरे रुखसारों की रेशमी आग से
चाहता हूँ मैं दिलको जला लूँ
कही जोड़ के ये नाता नहीं तोड़ना