आहिस्ता आहिस्ता: - The Indic Lyrics Database

आहिस्ता आहिस्ता:

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - साधना सरगम, उदित नारायण | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - स्वदेस | वर्ष - 2004

View in Roman

उ : हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
निंदिया तू आ
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँआहिस्ता-आहिस्ता -२
निंदिया तू आ, इन दो नैनों में
हल्के से हौले से, कुछ सपने भोले से
निंदिया तू ला, इन दो नैनों में
हो
बहें सोई-सोई जैसे सारी हवाएं
समाँ भी है सोया-सोया सा
निंदिया रे, निंदिया रे, तू मेरे अंगना रे
आ जा रे
इन झुकती पलकों पे छा जा रेआहिस्ता-आहिस्ता -२
निंदिया तू आ
ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ हूँमुलायम-मुलायम सी नीली-नीली रात है
थपकती हैं इस दिल को यादें कई
यादों के पालने में कोई खोई-खोई बात है
ओ निंदिया अब आ के तू मेरी बीती लोरी गा के
मेरी खोई सपने दिखला दे
हाय
यादों का पलना झुला दे
आहिस्ता-आहिस्ता -२
निंदिया तू आ, इन दो नैनों में
आहिस्ता-आहिस्ता -२
निंदिया तू आ
ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ हूँह्म
सा : ह्म
महकी हवा की रेशमी चादर कहो तो बिछा दूँ
नील गगन से चाँद को ले के तकिया बना दूँ
दो : चाँदनी
उ : ला के, तुमको ओढ़ा के, मैं गुनगुनाऊँ गीत कोई
सा : उस पल ही, चुपके से फिर निंदिया
दो : आ जाये
सा : पलकों पे जैसे ठहर जाये

दो : मीठी-मीठी निंदिया आये
सा : आहिस्ता-आहिस्ता -२
निंदिया तू आ, इन दो नैनों में
उ : हल्के से हौले से
सा : कुछ सपने भोले से, निंदिया तू ला, इन दो नैनों में
दो : बहें सोई-सोई जैसे सारी हवाएं
समाँ भी है सोया-सोया सा
निंदिया रे, निंदिया रे, तू मेरे अंगना रे
उ : आ जा रे
सा : आ जा रे
इन झुकती पलकों पे छा जा रे
आहिस्ता-आहिस्ता
उ : आहिस्ता-आहिस्ता
सा : ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ हूँ