गीतकार - भरत व्यास | गायक - मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर | संगीत - कल्याणजी विरजी शाह | फ़िल्म - सम्राट चंद्रगुप्त | वर्ष - 1958
View in Roman(चाहे पास हो, चाहे दूर हो
मेरे, सपनों की तुम तस्वीर हो )-२
चाहे पास हो ...ओ परदेसी भूल न जाना
हमने किया तुझे दिल नज़राना
दिल ये हमारा तूने ने जाना
सीखा है हमने भी, (वादा निभाना-२)
चाहे पास हो ...जब तक चमके चाँद सितारे
हम हैं तुम्हारे, तुम हो हमारे
सागर की ये लहर पुकारे
मिल के रहेंगे, (होनो किनारे-२)
चाहे पास हो ...