तू लाली है सवेरे वाली - The Indic Lyrics Database

तू लाली है सवेरे वाली

गीतकार - इन्दीवर | गायक - आशा भोसले - किशोर कुमार | संगीत - सपन जगमोहन | फ़िल्म - अभी तो जी लें | वर्ष - 1977

View in Roman

तू लाली है सवेरे वाली, गगन रंग दे तू मेरे मन का
जो सूरज तू मैं धरती तेरी, तू साथी है मेरे जीवन का
हो तेरे मेरे बीच की मिटेगी कब दूरी
हो होती है कुछ तो सनम सभी की मजबूरी
तुम हो निगाहों में, कब आओगी बाँहों में
तुम में जो हिम्मत हो, मुझ से मोहब्बत हो
जग से मुझे छीन लो
हो तेरे ही फेरे करूँ खींची हुई मैं आऊं
हो देखूँ तुझे दूर से गले ना लग पाऊं
किसने तुम्हें रोका, कर लो वो जो सोचा
हँसी ना उड़ाओ और ना जलाओ
आंचल की तुम छाँव दो हो
हो तू मेरी तक़दीर में बता दे है या नहीं
हो कैसे करूं मैं पहल कहीं ये होता नहीं
जिसमें हौसला है प्यार उसे मिला है
हम चले इधर से तुम बढ़ो उधर से
कुछ फ़ासला कम तो हो