जोगिया जोगिया वे - The Indic Lyrics Database

जोगिया जोगिया वे

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञनिक, उदित नारायण | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - द लीजेंड ऑफ भगत सिंह | वर्ष - 2002

View in Roman

जोगिया जोगिया वे जोगिया जोगिया जोगिया वेजोगिया जोगिया वे मेरे सोणे जोगिया जोगिया वे
सारी दुनिया छोड़ के हे हे हे हेसारी दुनिया छोड़ के तेरे प्यार का जोग लियाजोगिया जोगिया आ आ आ आ जोगिया जोगिया
जोगिया जोगिया हा हा हा हा जोगिया जोगियातेरे हवाले कर दिया मैने सारा जीवन अपनासारा जीवन अपना
हो
जागी-जागी आँखों से भी देखूँ तेरा सपनादेखूँ तेरा सपना
हो
उड़ते बादल बहते पानी
उड़ते बादल बहते पानी जैसी मेरी कहानी जैसी मेरी कहानीतेरा मेरा संगम हो नहीं सकता प्रेम-दीवानीतेरे नाम की माला जपता अब मेरा जियाकोयल बोली सरसों फूली महक उठी पुरवाईमहक उठी पुरवाई
चारों दिशाओं में चाहत की बजने लगी शहनाईबजने लगी शहनाई
सूनी-सूनी माँग में सिंदूरी रंग है सजानासिंदूरी रंग है सजाना
आज़ादी की दुल्हन से है मुझ को ब्याह रचानामैंने भी तन-मन से तुझे माना मेरा पिया