जब तुम चले जाओगे आज मुजे तुम तसवीर - The Indic Lyrics Database

जब तुम चले जाओगे आज मुजे तुम तसवीर

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - एस पी बालासुब्रमण्यम | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - सागर | वर्ष - 1985

View in Roman

जब तुम चले जाओगे तोह यद् बहोत ाओगे
तुम चले जाओगे याद बहुत आओगे
जब तुम चले जाओगे तोह यद् बहोत ाओगे
दिल बहलाने की कोई तकदीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना

मेरी आँखों ने इक ख्वाब देखा है
जैसे काँटों में गुलाब देखा है
किसी चेहरे पे नक़ाब देखा है
मेरी आँखों ने इक ख्वाब देहका है
तुम मेरे इस ख्वाब की ताबीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना

ऐसा ना हो मैं मजबूर हो जाऊ
आके पास तुमसे दूर हो जाऊ
शीशे की तरह मई चूर हो जाऊ
ऐसा ना हो मैं मजबूर हो जाऊ
मेरे हाथों से मेरी तकदीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना

चाँद लोग धोखेबाज होते हैं
उनके दिल में कुछ राजः होते हैं
दिल्लगी की भी अन्दाज होते हैं
चाँद लोग धोकेबाज होते हैं
कसमों वादों की कोई जंजीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तस्वीर देते जाना
तुम चले जाओगे तोह यद् बहोत ाओगे
तुम चले जाओगे याद बहुत आओगे.