गया चल जा इक दिन तेरा भी जमाना आएगा - The Indic Lyrics Database

गया चल जा इक दिन तेरा भी जमाना आएगा

गीतकार - उद्धव कुमार | गायक - लता मंगेशकर, सहगान, जी. एम. दुर्रानी | संगीत - रोशन | फ़िल्म - हम लोग | वर्ष - 1951

View in Roman

को: आऽ
( गाये चला जा गाये चला जा
इक दिन तेरा भी ज़माना आयेगा ) -२ल: पुकारता है आसमाँ, बदल ही जायेगा जहाँ
बहार आ ही जायेगी गुज़र ही जायेगी ख़िज़ाँको: ( गाये चला जा गाये चला जा
इक दिन तेरा भी ज़माना आयेगा ) -२दु: सितम के तीर खाये जा, मगर कदम बढ़ाये जा
यही है शान-ए-ज़िंदगी नये दिये जलाये जा
ल: तू आँसुओं के साज़ पर ख़ुशी के गीत गाये जाको: ( गाये चला जा गाये चला जा
इक दिन तेरा भी ज़माना आयेगा ) -२दो: ज़मीं भी तेरे साथ आसमाँ भी साथ है
जो तू जहाँ के साथ है, जहाँ भी तेरे साथ है
ये रीत है जहान की ये गीत है नसीब का
अमीर खा चुका बहुत ज़माना है ग़रीब का
ज़माना है ग़रीब का, ज़माना है ग़रीब काको: ( गाये चला जा गाये चला जा
इक दिन तेरा भी ज़माना आयेगा ) -३