बंसी बजाओ चारों तरफ गोपियां - The Indic Lyrics Database

बंसी बजाओ चारों तरफ गोपियां

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - किशोर कुमार, अनुराधा | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - जुदाई | वर्ष - 1980

View in Roman

बंसी बजाओ बंसी बजैया
चारों तरफ़ गोपियाँ बीच में कन्हैया -२
अच्छे फँसे तुम ( ता थैया ) -२
चारों तरफ़ गोपियाँ ...पहले तो आई राधा अकेली -२
फिर चम्पा आई फिर चमेली
अब आप देखो तमाशा
रास रचाओ रास रचैया
चारों तरफ़ गोपियाँ ...सच कहते आए ये दुनिया वाले
दो कश्तियों में जो पाँव डाले
क्या हाल हो उसका कुछ न पूछो
नीचे हो माँझी ऊपर हो नैया
चारों तरफ़ गोपियाँ ...अच्छा लगाया तुमने ये मेला
तुम तीन हो मैं हूँ अकेला
जो खींच के ले जाए मैं उसका अकेला
ज़ोर लगाओ हैया रे हैया
चारों तरफ़ गोपियाँ ...