आ जरा मेरे हमनाशीं - The Indic Lyrics Database

आ जरा मेरे हमनाशीं

गीतकार - हसरत जयपुरी, अंजानी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - पूनम | वर्ष - 1981

View in Roman

आ ज़रा मेरे हमनशीं, थाम ले, मुझे थाम ले -२
ज़िंदगी से भाग कर आया हूँ मैं, मुझे थाम ले
आ ज़रा मेरे हमनशीं, थाम ले, मुझे थाम ले
आ ज़रा( अपनी हस्ती से खुद मैं परेशान हूँ
जिसकी मंज़िल नहीं ऐसा इंसान हूँ ) -२
मैं कहाँ था कहाँ से कहाँ आ गया
क्या से क्या हो गया मैं भी हैरान हूँ
आ ज़रा मेरे हमनशीं, थाम ले, मुझे थाम ले
आ ज़रा( बुझ गया भी तो क्या अपने दिल का दिया
अब ना रोयेंगे हम रोशनी के लिये ) -२
दिल का शीशा जो टूटा तो ग़म क्यूँ करें
दर्द काफ़ी है बस ज़िंदगी के लिये
आ ज़रा मेरे हमनशीं, थाम ले, मुझे थाम ले
आ ज़रा( रात आती रही, रात जाती रही
मेरे ग़म का न लेकिन सवेरा हुआ ) -२
अपने अपने नसीबों की बातें हैं ये
जो मिला हमको उसका बहुत शुक्रिया
आ ज़रा मेरे हमनशीं, थाम ले, मुझे थाम ले
ज़िंदगी से भाग कर आया हूँ मैं, मुझे थाम ले
आ ज़रा