आज का ये दिन कल बन जाएगा कल - The Indic Lyrics Database

आज का ये दिन कल बन जाएगा कल

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - किशोर कुमार | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - नास्तिक | वर्ष - 1983

View in Roman

आज का ये दिन कल बन जायेगा कल
पीछे मुड़के न देख, प्यारे आगे चलहाउ जानेवाले पे न ऐतबार कर
आनेवाले का तू इंतज़ार कर
बीते दिनो की यादों में न जल
ऐ बाबू आगे चल ...ये शिक़वे बहारों के फ़ज़ूल हैं
फूलों में काँटों का उसूल है
बदला है मौसम, तू भी तो बदल
शेरू आगे चल ...एक जगह जो बैठा रह जायेगा
रास्ते का पत्थर वो बन जायेगा
लहरा के बन जा आवारा बादल
प्यारे आगे चल ...