ज़हर डेटा है मुजे कोई दावा डेटा हैं - The Indic Lyrics Database

ज़हर डेटा है मुजे कोई दावा डेटा हैं

गीतकार - नक्श लायलपुरी | गायक - आशा भोंसले, भूपिंदर | संगीत - जयदेव | फ़िल्म - वही बात (गैर फिल्म) | वर्ष - 1977

View in Roman

Asha versionज़हर देता है मुझे कोई दवा देता है
जो भी मिलता है मेरे ग़म को बढ़ा देता हैक्यों सुलगती हैं मेरे दिल में पुरानी यादें
कौन बुझते हुए शोलों को हवा देता हैहाल हँस-हँसके बुलाता है कभी बाहों में
कभी माज़ी मुझे रो-रोके सदा देता हैBhupinder versionज़हर देता है मुझे कोई दवा देता है
जो भी मिलता है मेरे ग़म को बढ़ा देता हैकिसी हमदम का सर-ए-शाम जुदा हो जाना
नींद जलती हुईं आँखों से उड़ा देता हैवक़्त ही दर्द के काँटों पे सुलाए दिल को
वक़्त ही दर्द का अहसास मिटा देता है