गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - मुकेश | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - छोटी बहन | वर्ष - 1959
View in Romanजाऊँ कहाँ बता ऐ दिल
दुनिया बड़ी है संगदिल
चाँदनी आई घर जलाने
सूझे ना कोई मंज़िल
बन के टूटे यहाँ आरज़ू के महल
ये ज़मीं आसमां भी गये है बदल
कहती है ज़िन्दगी इस जहां से निकल
हाए इस पार तो आसुओं की डगर
जाने उस पार क्या हो किसे है ख़बर
ठोकरें खा रही हर कदम पर नज़र