जो सीने में ना दिल होता हम तो जानी प्यार करेगा - The Indic Lyrics Database

जो सीने में ना दिल होता हम तो जानी प्यार करेगा

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - आशा भोंसले, सी रामचंद्र | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - बारिश | वर्ष - 1957

View in Roman

चि : जो सीने में न दिल होता
तो फिर हम तुम पे क्यूँ मरते
आँ बोलो ना
अरे जो सीने में न दिल होता
तो फिर हम तुम पे क्यूँ मरते

मोहब्बत जैसा घटिया काम
करते भी तो क्यूँ करते
हाय रे हाय रे
डाॅज़ गाड़ी के इंजन की क़समहम तो जानी प्यार करेगा, प्यार करेगा, प्यार
अरे अरे अरे अरे
अरे दीवाने अबे मरेगा
नहीं डरेगा, नहीं डरेगा
हम तो जानी प्यार करेगा, प्यार करेगा, प्यार करेगा
हम तो जानीआ : ( अभी है जवाँ दुनिया का कुछ नहीं है मज़ा चक्खा
चि : प्यार नहीं तो दुनिया में फिर बोलो क्या है रक्खा ) -२
रोक सको तो रोको हमको
रोक सको तो रोको हमको हम तो नैना चार करेगा
आ : नहीं डरेगा
चि : नहीं डरेगा
( हम तो जानी प्यार करेगा, प्यार करेगा, प्यार करेगा
हम तो जानी ) -२( दिल से दिल का सौदा करने ये है आया बंदा
मान भी जाओ प्यार से अच्छा नहीं है कोई धंधा ) -२
आ : जान की तेरी खैर नहीं है
चि : अबे भाग जळी
आ : जान की तेरी खैर नहीं है अगर तू तकरार करेगाचि : नहीं डरेगा, नहीं डरेगा
( हम तो जानी प्यार करेगा, प्यार करेगा, प्यार करेगा
हम तो जानी ) -२आ : ( पहले तो दिल फेंक कभी ना देखा ऐसा वैसा
चि : कभी हुआ है और ना होगा देखो मेरे जैसा ) -२
मानो या ना मानो हम तो
मानो या ना मानो हम तो तुमको गले का हार करेगाआ : नहीं डरेगा
चि : नहीं डरेगा
( हम तो जानी प्यार करेगा, प्यार करेगा, प्यार करेगा
हम तो जानी ) -२
हाय हाय हाय हाय रे