बदन धुआं धुआं - The Indic Lyrics Database

बदन धुआं धुआं

गीतकार - राहत इंदौरी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - मीनाक्षी - 3 शहरों की कहानी | वर्ष - 2003

View in Roman

न न न न न ए ए ए
न न न न न -२
बदन धुआँ-धुआँ

ये आग है कहाँ-कहाँ
सुलग रहा है किस लिये
मेरा रुआँ-रुआँबदन धुआँ-धुआँ
ये आग है कहाँ-कहाँ
सुलग रहा है किस लिये
मेरा रुआँ-रुआँ
ए ए ए
न न न न नमोहब्बतों की शख़ पर
खिले तो इस तरह
जुदा न सारी उम्र हों
मिलें तो इस तरह
हवायें
हवायें
हवायें भी आ न सकें
हमारे दर्मियाँ( बदन धुआँ-धुआँ
ये आग है कहाँ-कहाँ
सुलग रहा है किस लिये
मेरा रुआँ-रुआँ ) -२ओ आ
( ये आँच कैसी आँच है
पिघल रही हूँ मैं ) -२
बारिशें अजीब हैं
ये बारिशें अजीब हैं
के जल रही हूँ मैं
(बहक रही हैं धड़कनें
नशे में है समाँ ) -२बदन धुआँ-धुआँ
बदन धुआँ-धुआँ

आग है कहाँ-कहाँ
सुलग रहा है किस लिये
मेरा रुआँ-रुआँबदन धुआँ-धुआँ

ये आग है कहाँ-कहाँ
सुलग रहा है किस लिये
मेरा रुआँ-रुआँ