ओ कन्हैया आज आना ख़्वाब में - The Indic Lyrics Database

ओ कन्हैया आज आना ख़्वाब में

गीतकार - हसरत | गायक - लता | संगीत - शंकर-जयकिशन | फ़िल्म - कन्हैया: | वर्ष - 1959

View in Roman

ओ कन्हैया ओ कन्हैया आज आना ख़्वाब में
अपनी राधा को गले से तू लगाना ख़्वाब में
ओ कन्हैया
नैन हमारे तेरा मंदिर और ये दिल आरती
और ये दिल आरती
ले गई है दिल हमारा तेरी सूरत साँवरी
तेरी सूरत साँवरी
कह रही है गुनगुनाकर मन की कोयल बावरी
मन की कोयल बावरी
ओ कन्हैया
जब सुहानी शाम आए याद आए शाम की
याद आए शाम की
जप रही हूँ प्रेम माला मैं तुम्हारे नाम की
मैं तुम्हारे नाम की
तुम नहीं मेरी व्याकुल ज़िन्दगी किस काम की
ओ कन्हैया
आज पलकों के झरोखों मैं बुला लूँगी तुझे
मैं बुला लूँगी तुझे
दिल के सिंहासन पे मोहन मैं बिठा लूँगी तुझे
मैं बिठा लूँगी तुझे
दोनों आँखें मींच लूँगी और छुपा लूँगी तुझे
ओ कन्हैया