बाबूउ लो चल गया ना जादुउ नजरों का - The Indic Lyrics Database

बाबूउ लो चल गया ना जादुउ नजरों का

गीतकार - महबूब | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, ए आर रहमान, एस पी बालासुब्रमण्यम | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - खेल खिलाड़ी का | वर्ष - 1996

View in Roman

अइ अइ अइ अइ
बाबू लो चल गया ना जादू नज़रों काbabyकह ही दिया ना तूने दीवानादेखो इल्ज़ाम चाहत का हम पे नहींज़रा सच-सच बताना भले आदमीये तो कहती है हर मनचली नाज़नींआशिक़ों को जगाता है ये हुस्न हीदिल में धुक-धुक होने लगीधड़कनें कुछ-कुछ कहने लगींबाबू लो चल गया ना जादू नज़रों का
babyकह ही दिया ना तूनें दीवानाआयें चाहें कितने ही ग़म बस हो तेरा साथ सनममेरी ख़ुशियाँ तुझपे निछावर कर दूँ सारी तेरी क़समप्यार के रास्ते हो गये रोशन जल उठी है वफ़ा की अगनअब तो बुझने ना पाये शमा प्यार कीप्यार ही है दवा तेरे बीमार कीएक दूजे से रूठे हों दोनों कभी आने पाये न ऐसी घड़ीबाबू लो चल गया ना जादू नज़रों का
babyकह ही दिया ना तूनें दीवाना
देखो इल्ज़ाम चाहत का हम पे नहीं
ज़रा सच-सच बताना भले आदमी
ये तो कहती है हर मनचली नाज़नीं
आशिक़ों को जगाता है ये हुस्न ही
दिल में धुक-धुक होने लगी
धड़कनें कुछ-कुछ कहने लगींरूप तेरा रंग तेरा जैसे सोना चाँदी हैदिल ये तेरा हीरे जैसा प्यार तेरा मोती-मोती हैप्यार कि मंज़िल मिल गई हमको जबसे मिली है मोहब्बत तेरीतेरी बाँहों में गुज़रेगी ये ज़िंदगी हम करेंगे सदा अब तेरी बंदगीमेरा दिन है सनम अब ये सूरत तेरी मेरी रातें हैं ज़ुल्फ़ें तेरीबाबू लो चल गया ना जादू नज़रों का
babyकह ही दिया ना तूनें दीवाना
देखो इल्ज़ाम चाहत का हम पे नहीं
ज़रा सच-सच बताना भले आदमी
ये तो कहती है हर मनचली नाज़नीं
आशिक़ों को जगाता है ये हुस्न ही
दिल में धुक-धुक होने लगी
धड़कनें कुछ-कुछ कहने लगींबाबू लो चल गया ना जादू नज़रों का
babyकह ही दिया ना तूनें दीवाना