ओ काली टोपी वाले ज़रा नाम तो बता - The Indic Lyrics Database

ओ काली टोपी वाले ज़रा नाम तो बता

गीतकार - मजरूह | गायक - रफ़ी, आशा | संगीत - चित्रगुप्त | फ़िल्म - काली टोपी लाल रूमाल | वर्ष - 1959

View in Roman

ओ काली टोपी वाले ज़रा नाम तो बता
ओ गोरे गोरे गालों वाली काम तो बता
मोहे वो नाम बता दूर ही रह के
तोहे पुकार सकूँ ( मैं वो ही कह के )
वो ही बताने का ईनाम तो बता
ओ काली टोपी वाले
छम छम के तीर चले ( दिल हुआ घायल )
फिर एक बार सुनूँ ( गोरी तेरी पायल )
पायल सुनाने का ईनाम तो बता
ओ गोरे गोरे गालों वाली
तुम भी वही हो बाबू हमें ना बनाओ
तुमको भी देख लिया जाओ जी जाओ
जाऊँगी जाने का ईनाम तो बता
ओ काली टोपी वाले