गीतकार - अंजान | गायक - अनुराधा पौडवाल | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - बीवी हो तो ऐसी | वर्ष - 1988
View in Romanसासू जी तूने मेरी कदर ना जानी
बहू को तूने बहू न समझा समझा समझा नौकरानी
सासू जी तूने मेरी ...जब से तेरे घर में आई
इक दिन चैन से रह न पाई
मेरी कोई बात न मानी तूने की मनमानी
सासू जी तूने मेरी ...अरे गाली दी चाबुक बरसाया
चोरी का इल्ज़ाम लगाया
आज सुनाऊंगी सबको तेरे ज़ुल्मों की कहानी
सासू जी तूने मेरी ...नर्क से घर को स्वर्ग बनाया
सेवा की हर नाज़ उठाया
ओ जीत लिया दिल प्यार से सबका तुमसे रही बेगानी
सासू जी तूने मेरी ...