जब-जब फूल खिले - The Indic Lyrics Database

जब-जब फूल खिले

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - तलत, लता | संगीत - शंकर-जयकिशन | फ़िल्म - शिकस्त | वर्ष - 1953

View in Roman

जब-जब फूल खिले
तुझे याद किया हमने, जब-जब फूल खिले
देख अकेला हमें
हमें घेर लिया ग़म ने, जब-जब फूल खिले
मन को मैंने लाख मनाया पर अब तो है वो भी पराया
ज़ख़्म किये नासूर
तेरी याद के मरहम ने
जब-जब फूल खिले
मिलने के हैं लाख बहाने लेकिन मन का मीत न माने
दिल तोड़ा हर बार
मेरे भोले हमदम ने
जब-जब फूल खिले
पत्थर दिल तक़दीर मिली है पैरों में ज़ंजीर मिली है
राज़ मेरे दिल के
कहे रोके शबनम ने
जब-जब फूल खिले