होगा होगा कोई तो दिल दिल देने वाला होगा - The Indic Lyrics Database

होगा होगा कोई तो दिल दिल देने वाला होगा

गीतकार - समीर | गायक - कोरस, सोनू निगम, प्रीति पिंकी | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - अब के बरस | वर्ष - 2002

View in Roman

होगा होगा होगा होगा होगा होगा होगा होगा
कोई तो दिल दिल देने वाला होगा
कोई तो दिल दिल लेने वाला होगा
नज़रें मिला के बाहों में आ के
प्यार करने वाला होगा
ओ ये होगा होगा ...क्यूँ ना जाने कैसे बन जाता है कोई दीवाना
दो निगाहें जो मिलें हो जाए शुरू फ़साना
ख्यालों में कोई चेहरा रहता होगा
अकेले में कोई तो कुछ कहता होगा
आओ जी आओ पास तो आओ ऐसे न ज़माने से डरो
जाओ जी जाओ यूँ न सताओ
ऐसी वैसी बातें न करो
जान-ए-तमना ऐसी अदा पे कोई मरने वाला होगा
ओ ये होगा होगा ...ओ क्या सुहानी है घड़ी बहारों का समां जवां है
आग सीने में लगी तो साँसों से उठा धुआँ है
ओ जान-ए-जां जागा है क्यूँ दर्द ज़रा सा
मैं मानूं ना ये मौसम है प्यासा प्यासा
तौबा तौबा जाने क्या होगा देखा तुझे मैं तड़पा
शोला सा भड़का कोई जो तड़पा आने लगा मुझको मज़ा
कोई तो आशिक़ राह-ए-वफ़ा में हद से गुज़र जाने वाला होगा
ओ ये होगा होगा ...