चाँदनी रात है हाय क्या बात है - The Indic Lyrics Database

चाँदनी रात है हाय क्या बात है

गीतकार - शकील | गायक - उमा देवी, सहगान | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - चांदनी रात | वर्ष - 1949

View in Roman

चले गये चले गये

चले गये चले गये

दिल में आग़ लगाने वाले

चले गये

हाय

चले गये चले गये

दिल में आग़ लगाने वाले

चले गये

तुम संग नैन मिला के

हाय मैं हार गई

तोरी जुदाई सैंयाँ रे

हाय मुझे मार गई

गरजगरज बिरहन को डराते हैं

बादल कालेकाले

चले गये

हाय

चले गये चले गये

दिल में आग़ लगाने वाले

चले गये

मोरी क़सम तोहे

आ जा मोरे बालम

सह ना सकेंगे दुख

बिरहा के और हम

सैंयाँ परूं मैं तोरे पैंयाँ बलैयाँ लूँ

अब आ जा तू जाने वाले

चले गये

हाय

चले गये चले गये

दिल में आग़ लगाने वाले

चले गये