ऐ सनम आज ये - The Indic Lyrics Database

ऐ सनम आज ये

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर, तलत महमूद | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - जहाँ आरा | वर्ष - 1960

View in Roman

ल : ऐ सनम
ऐ सनम आज ये क़सम खाएँ
मुड़ के अब देखने का नाम ना लें
प्यार की वादियों में खो जाएँ
त : ऐ सनम आज ये क़सम खाएँ
फ़ासले प्यार के मिटा डालें
और दुनिया से दूर हो जाएँ
दो : ऐ सनम आज ये ...

त : जिस तरफ़ जाएँ बहारों के सलाम आएँगे-२
आसमानों से भी रंगीन पयाम आएँगे
ल : तेरा जलवा है जहाँ मेरी जन्नत है वहाँ
तेरे होंठों की हँसी सौ बहारों का समाँ
त : ऐ सनम आज ये ...

ल : अपना ईमान फ़क़त अपनी मोहब्बत होगी
त : हर घड़ी इश्क़ की इक ताज़ा क़यामत होगी
ल : देख कर रंग-ए-वफ़ा मुस्कुराएगा ख़ुदा
त : और सोचेगा ज़रा इश्क़ क्यों पैदा किया
दो : इश्क़ क्यों पैदा किया-२
ऐ सनम आज ये ...