पन्ना की तमन्ना है के हीरा मुझे मिल जाए - The Indic Lyrics Database

पन्ना की तमन्ना है के हीरा मुझे मिल जाए

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता - किशोर | संगीत - राहुल देव बर्मन | फ़िल्म - हीरा पन्ना | वर्ष - 1973

View in Roman

पन्ना की तमन्ना है के हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
हीरा तो पहले ही किसी और का हो चुका
किसी की मदभरी आँखों में खो चुका
यादों की बस धूल बन चूका दिल का फूल
सीने पे मैं रख दूँ जो हाथ फिर खिल जाए
दिल तो देते हैं, लेते हैं लोग कई बार
हुआ क्या, किसी से किया था तुमने प्यार
यादों को छोड़ दे, वादों को तोड़ दे
अपनी जगह से कैसे परबत हिल जाए
भूला ना मेरे दिल को कभी जिसका ख़याल
हो सके तो उसे मेरे दिल से तू निकाल
ना करूँ मैं ये काम, तो नहीं मेरा नाम
बातों से ये जख्म-ए-जिगर कैसे सील जाए