याद आ रह है दिल को भुला हुआ ज़माना - The Indic Lyrics Database

याद आ रह है दिल को भुला हुआ ज़माना

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - सुरैया | संगीत - हुस्नलाल-भगतराम | फ़िल्म - अमर कहानी | वर्ष - 1949

View in Roman

( याद आ रहा है दिल को
याद आ रहा है दिल को भूला हुआ ज़माना ) -२
याद आ रहा है दिल कोहर शय पे ज़िंदगी थी हर चीज़ पर जवानी -२
आँखों में इक कहानी होंठों पे इक तराना
याद आ रहा है दिल को
याद आ रहा है दिल को भूला हुआ ज़माना
याद आ रहा है दिल कोउनकी अदायें दिल को अब याद आ रही हैं -२
चुपके से उनका आना और मुझको चूम जानायाद आ रहा है दिल को
याद आ रहा है दिल को भूला हुआ ज़माना
याद आ रहा है दिल कोदिल को ख़बर नहीं थी बन जायेगा किसी दिन -२
दो दिल का मुस्कुराना रोने का एक बहाना( याद आ रहा है दिल को
याद आ रहा है दिल को भूला हुआ ज़माना ) -२
याद आ रहा है दिल को