आप सा कोई हसीन दिलारुबा ओ दिलानाशीं - The Indic Lyrics Database

आप सा कोई हसीन दिलारुबा ओ दिलानाशीं

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - चांदी सोना | वर्ष - 1977

View in Roman

आप सा कोई हसीं
दिलरुबा-ओ-दिलनशीं
आप से पहले कहीं
हमने देखा ही नहीं
मेरी भी ज़िंदगी काँटे से फूल हो
दिल जो ग़रीब का तुमको क़ुबूल होआप सा कोई हसीं
दिलरुबा-ओ-दिलनशीं
आप से पहले कहीं
हमने देखा ही नहीं
आप सा कोई हसींइन हसीं आँखों से दिल का पयाम लो
एक दीवाने का पहला सलाम लो
दिल दुआएं देगा गिरते को थाम लो
इन हसीं आँखों से दिल का पयाम लो
एक दीवाने का पहला सलाम लो
दिल दुआएं देगा गिरते को थाम लो
क़रीब-ए-आशना इतने क़रीब हो
लगता मुझको कि तुम मेरे हबीब होआप सा कोई हसीं
दिलरुबा-ओ-दिलनशीं
आप से पहले कहीं
हमने देखा ही नहीं
आप सा कोई हसींमलका-ए--दिल जानां मेरा नाम आज है
हुस्न की सूरत है गुलों का मिज़ाज है
आप के सर भी उलफ़त का ताज है
मलका-ए--दिल जानां मेरा नाम आज है
हुस्न की सूरत है गुलों का मिज़ाज है
आप के सर भी उलफ़त का ताज है
मिट्टी को आपने पहुंचा दिया कहाँ
जैसे उड़े कोई तारों के दर्मियांआप सा कोई हसीं
दिलरुबा-ओ-दिलनशीं
आप से पहले कहीं
हमने देखा ही नहीं
आप सा कोई हसीं