पलट मेरी जान मैं तेरे कुर्बान - The Indic Lyrics Database

पलट मेरी जान मैं तेरे कुर्बान

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - आन मिलो सजना | वर्ष - 1970

View in Roman

पलट मेरी जान, तेरे क़ुर्बान ओ तेरा ध्यान किधर है
ऊँची नीची तेड़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है
जाता किधर है, रस्ता इधर है
ओय ओय ओय ओय ओय ओय!
पलट मेरी जान ...आया क्या ज़माना लड़के लड़कियों से डरते हैं
आँखे भी चुराके छुपके गली से गुज़रते हैं
ये मर्दों के नाम को बदनाम करते हैं
ए! पलट मेरी जान ...सोचा था ये मैं ने मुझसे नयन वो लड़ायेगा
सीटी वो बजा के कोई प्रेम गीत गायेगा
ना जाना था घर का रस्ता भूल जायेग
ए, ए, ए, पलट मेएरी जान ...माहिया वे सिपहिया, आजा वे चटन दी छाँव में
सदके तेरे बचके कंदा चुभ न जाये पाँव में
बन जा मेरा महमान इक अनजान गाँव में
अरे पलट!
पलत मेरी जान ...