माँ तेरे जैसा कोई कहीं ना - The Indic Lyrics Database

माँ तेरे जैसा कोई कहीं ना

गीतकार - Nil | गायक - सुखविंदर सिंह | संगीत - सचिन गुप्ता | फ़िल्म - बोलो राम | वर्ष - 2009

View in Roman

माँ तेरे जैसा कोई कहीं ना
सारे ज़माने में
माँ तेरे जैसा कोई कहीं ना
गुस्सा तेरा शहद नीम सा, प्यार भी तुझसा नहीं है
ओ माँ, ओ माँ, माँ, ओ माँ
तुझसे ज़्यादा जानु मैं तुझको, माँ तू मेरी हमनशीं है
लब है मेरे कहने को लेकिन, इनपे तेरी ही हँसी है
जीना ना तेरे बिना
माँ तेरे जैसा कोई कहीं ना
सांसों की डोरी तुझसे जुडी है, टूटी तो मर जाऊंगा माँ
ओ माँ, ओ माँ, माँ, ओ माँ
अक्सर खयालो में देखा है मैने गोद में अपनी तुझको
मैं भी सुनाता हूं लोरी तुझको, जैसी सुनाती तू मुझको
क्या है तुझे ये पता
माँ, क्या है तुझे ये पता
कोई कहीं ना सारे ज़माने में, सारे ज़माने में
माँ तेरे जैसा कोई कहीं ना
सारे ज़माने में, सारे ज़माने में