एक दीप जिगर में चंदानी रातें सब जग सोए - The Indic Lyrics Database

एक दीप जिगर में चंदानी रातें सब जग सोए

गीतकार - मुंशीर काज़मी | गायक - नूरजहां | संगीत - फ़िरोज़ निज़ामी | फ़िल्म - डोपट्टा (पाकिस्तानी-फिल्म) | वर्ष - 1952

View in Roman

एक दीप जिगर में बुझती है
इक दर्द सा दिल में होता है
हम रातों को उठकर रोते हैं
जब सार आलम सोता हैचाँदनी रातें, ओ, चाँदनी रातें
सब जग सोये, हम जागे,
तारों से करें बातें
चाँदनी रातें, ओ, चाँदनी रातेंथकती थकती छुटी जाये,
आज पिया न आये रे, थकती थकती
शाम सवेरे दर्द अनोखे
उठें जिया घबराये रे, शाम सवेरे
रातों ने मेरी नींद लूट ली -२
दिल की छैन चुराये
दुखिया आँखें ढूँढ रही हैं
वोही प्यार की बातें
चाँदनी रातें, ओ, चाँदनी रातेंपिछली रात में ग़म को टूटकर
चुपके चुपके रोये रे, पिछली रात में
चुपके नींद में मीत हमारे
देश पराये सोये रे, चुपके नींद में
दिल की धड़कनें तुझे पुकारें -२
आजा बालम आई बहारें
बैठ के तनहाई में कर ले
सुख-दुख की दो बातें
चाँदनी रातें, ओ, चाँदनी रातेंसब जग सोये, हम जागे,
तारों से करे बातें
चाँदनी रातें, ओ, चाँदनी रातें