तू कहाँ ये बता इस नशीली रात में - The Indic Lyrics Database

तू कहाँ ये बता इस नशीली रात में

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - सचिन देव बर्मन | फ़िल्म - तेरे घर के सामने | वर्ष - 1963

View in Roman

तू कहाँ ये बता इस नशीली रात में
माने ना, मेरा दिल दीवाना
बड़ा नटखट है समा, हर नजारा है जवां
छा गया चारों तरफ मेरी आहों का धुआँ
दिल मेरा, मेरी जान, ना जला
आई जब ठंडी हवा, मैंने पूछा जो पता
वो भी टकरा के गई और बेचैन किया
प्यार से तू मुझे दे सदा
चाँद तारोंने सुना, इन बहारों ने सुना
दर्द का राग मेरा रहगुज़ारों ने सुना
तू भी सुन जान-ए-मन आ भी जा
प्यार का देखो असर, आए तुम थामे जिगर
मिल गई आज मुझे मेरी मनचाही डगर
क्यों छूपा, एक झलक फिर दिखा