गीतकार - गुलजार | गायक - आशा भोसले | संगीत - राहुल देव बर्मन | फ़िल्म - दूसरी सीता | वर्ष - 1974
View in Romanतू जहाँ मिले मुझे वही मेरे दोनों जहां
दोनों जहां वही मेरे मिले मुझे तू जहाँ
तू है तो सब है यहाँ रे
होता नहीं ये, मगर हो जाये ऐसा
अगर तू ही नज़र आये तू, जब भी उठे ये नज़र
तू है तो सब है यहाँ रे
पलकों की छाँव तले कहते है ये लोग
भले जब कोई होता नहीं, आ मिल जाए गले
तू है तो सब है यहाँ रे
तेरे पाँव के निशां खो गये है
कहाँ सुनी हो गई है नज़र, गुम गये दोनों जहां
तू था तो सब था यहाँ रे
Tu Jahan Mile Mujhe Wahi Mere Lyrics