आवारागी हमारी प्यारी सी थी कभी जो - The Indic Lyrics Database

आवारागी हमारी प्यारी सी थी कभी जो

गीतकार - विनोद पांडे | गायक - तलत अज़ीज़ | संगीत - रघुनाथ सेठ | फ़िल्म - ये नजदीकियाँ | वर्ष - 1982

View in Roman

आवारगी हमारी प्यारि सी थी कभी जो
वही आज हमको रुलाने लगी है
जो भरती थी दिल में तरंगे हमेशा
वही आज दिल को जलाने लगी है
आवारगी हमारीन कोई ग़म न गिला न कोई शुगह क निशान
पायी थी हर खुशी हर सुक़ूँ हमको था
नग़मे थे, बहारों के तरन्नुम हर कहीं
फिर भी क्यों हम भटका किये
यह तू ही बता, आवारगी, आवारगी
आवारगी हमारी ...खामोशियाँ हैं हर तरफ़, तन्हाइयाँ हैं हर तरफ़
यादों के भँवर से अब कैसे निकलें
साथी न रहा कोई न कोई हमसफ़र
ज़िंदगी के सफ़ें पर लिखने को
है अब तो बस आवारगी, आवारगी
आवारगी हमारी ...