मेरा नाम अब्दुल रहमान पिस्ता वाला - The Indic Lyrics Database

मेरा नाम अब्दुल रहमान पिस्ता वाला

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - किशोर, लता | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - भाई भाई | वर्ष - 1956

View in Roman

मेरा नाम अब्दुल रहमान पिस्ता वाला मैं हूँ पठान
खाने वाले का दिल होता गुल-गुल वाह रे वाह-वाह
लो जी भाई साहब हमारा पिस्ता बहुत अच्छा
लो जी मेम साहब हमारा पिस्ता बहुत अच्छा
खा के देखो very very good मेरा चारली बादाम पिस्ता
अब्दुल रहमान की मैं अब्दुल रहमनिया
यही मेरा सोना-चाँदी यही मेरी दुनिया
ख़ुश हूँ मैं चाहे मुझे रखे जिस हाल में
बंगले में कोठी में या टूटी-फूटी चाल में
चाँद है ये मेरा मैं हूँ इसकी चंदनिया
हिन्दू खाए मुस्लिम खाए खाए सिख ईसाई
मेरा पिस्ता खाने वाले हिन्दी भाई-भाई
मंदिर हो मस्ज़िद हो या सिखों का गुरुद्वारा
सबको अल्लाह का घर समझे काबुल का बन्जारा
लो भाई पिस्ता लो बादाम अच्छा माल और सस्ता दाम
अपनी जानी दुनिया फ़ानी बाक़ी है अल्लाह का नाम
मेरा नाम अब्दुल रहमान