चाँद पुनम का खिला तकदीर का शिकवा कौन करे - The Indic Lyrics Database

चाँद पुनम का खिला तकदीर का शिकवा कौन करे

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - पूनम | वर्ष - 1952

View in Roman

चाँद पूनम का खिला मदभरी ये रात है
हर सितारे का तड़पना मेरे दिल की बात हैतक़दीर का शिक़वा कौन करे -२
ग़म को भी सँवारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो-रो के ग़ुज़ारा करते हैंतक़दीर का शिक़वा कौन करे
ग़म को भी सँवारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो-रो के ग़ुज़ारा करते हैं( अरमान हुये हैं वीराने
और होश हुये हैं दीवाने ) -२
और होश हुये हैं दीवाने
हम चाँद को उनके धोखे में
घबरा के इशारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो-रो के ग़ुज़ारा करते हैं