आशिकी में हर आशिक इस में दिल का क्या कसूर - The Indic Lyrics Database

आशिकी में हर आशिक इस में दिल का क्या कसूर

गीतकार - अनवर सागर | गायक - कुमार शानू, साधना सरगम, अनुराधा पौडवाल | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - दिल का क्या कसूर | वर्ष - 1992

View in Roman

आशिक़ी में हर आशिक़ हो जाता है मजबूर
इस में दिल का मेरे दिल का इस में दिल का क्या कसूर
आशिक़ी में हर आशिक़ ...निगाहें न मिलती न ये प्यार होता
न मैं तुझसे मिलती न इज़हार होता
मेरे आशिक़ मेरे दिलबर मेरे जान-ए-जां
अब तेरे बिन एक पल न जीना यहां
तुझ से मिल के कैसा छाया है सुरूर
इस में दिल का ...न पूछो कैसी है ये बेकरारी
मोहब्बत की प्यासी है ये दुनिया सारी
न जाने दिल किसका कब खो जाए
हाँ यही चाहत का अक्सर होता है दस्तूर
इस में दिल का ...