तू महल में रहने वाली बता फिर तेरा मेरा - The Indic Lyrics Database

तू महल में रहने वाली बता फिर तेरा मेरा

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - मुकेश, शमशाद बेगम | संगीत - एस डी बर्मन | फ़िल्म - शबनम | वर्ष - 1949

View in Roman

मु : तू महल में रहने वाली मैं कुटिया में रहने वाला
बता फिर तेरा-मेरा प्यार क्या
तू आसमान का तारा मैं इक ज़र्रा बेचारा
बता फिर तेरा-मेरा प्यार क्याश : मेरे दिल में प्यार की आग पिया हाय ( लगी रही ) -३
मैं खोल के खिड़की महल की हाय रे ( खड़ी रही ) -३
मु : तू हँसती खड़ी उस पार मेरी नाव बीच मझधार
बता फिर ...श : तेरी मीठी-मीठी याद मेरे दिल में हाय रे हाय ( आती रही ) -३
मेरी भीगी-भीगी अँख्हियों से निंदिया हाय रे हाय ( जाती रही ) -३
मु : तेरी झूठी है हर बात तू छोड़ गई मेरा साथ
बता फिर ...श : जब रिमझिम-रिमझिम-रिमझिम बरखा हाय रे हाय ( होती रही ) -३
मैं सावन के बादलों के संग-संग हाय रे हाय ( रोती रही ) -३
मु : तू खेल समझ कर रोती तेरे आँसू महल के मोती
बता फिर ...