वो दिन किधर गे कहो - The Indic Lyrics Database

वो दिन किधर गे कहो

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - सुरैया | संगीत - खुर्शीद अनवर | फ़िल्म - सिंगार | वर्ष - 1949

View in Roman

वो दिन किधर गये कहो वो दिन किधर गये -२आँखों ने जब सुनाई उलफ़त की दास्तान
दुनिया मेरी जवान थी आबाद था जहान
अब क्यूँ जला के छोड़ दिया मेरा आशियाँ
क्यूँ ज़िंदगी को लूट के बरबाद कर गये
वो दिन किधर गये
वो दिन किधर गये कहो वो दिन किधर गयेआया मेरी वफ़ा का न तुमको ख़याल क्यूँ
तुमसे छुपा हुआ है मेरे दिल का हाल क्यूँ
पूछो न मुझसे हाय के दिल है निढाल क्यूँ
कैसे ज़माने आये और आ कर गुज़र गये
वो दिन किधर गये
वो दिन किधर गये कहो वो दिन किधर गयेक्यूँ प्यार करके भूल गये प्यार का चलन
क्या हो गई वो शम्मा से परवाने की लगन
अब मैं ही और मेरा उजड़ता हुआ चमन
अरमान दिल के दिल ही में सब घुट के मर गये
वो दिन किधर गये
वो दिन किधर गये कहो वो दिन किधर गये