जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला - The Indic Lyrics Database

जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला

गीतकार - साहिर | गायक - हेमंत | संगीत - एस डी बर्मन | फ़िल्म - प्यासा | वर्ष - 1957

View in Roman

जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो
खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो
ग़म की गर्द मिली
चाहत के नग़मे चाहे तो
आँहें सर्द मिली
दिल के बोझ को धुँधला कर गया जो ग़मखार मिला
हमने तो जब
बिछड़ गया... बिछड़ गया हर साथी देकर
पल दो पल का साथ
किसको फ़ुरसत है जो थामे दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक अक़सर बेज़ार मिला
हमने तो जब
इसको ही जीना कहते हैं तो
यूँही जी लेंगे
उफ़ न करेंगे लब सी लेंगे
आँसू पी लेंगे
ग़म से अब घबराना कैसा, ग़म सौ बार मिला
हमने तो जब